पोहरी- पोहरी नगर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में आप कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है लगातार प्रतिदिन पोहरी एव ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले मिल रहे है आज जिले से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 12 कोरोना मरीज मिले है जल मंदिर रोड 2,किला रोड 2,सोनीपुरा,लाल कोठी,पिपरघार, चकराना,छर्च,दुल्हारा,रंधीर कोरोना मामले आए है अभी तो पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किट की रिपोर्ट आनी है लेकिन वो रिपोर्ट मीडिया को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रवंधन द्वारा नही दी जाती है अपने हिसाव से केंद्र को चलते है लेकिन मीडिया को कितने पोहरी केंद्र से स्वस्थ्य मरीज हुए है कितने पोजेटिव हुए है यहां जानकारी नही दी जाती है क्योंकि क्षेत्र में अस्पताल प्रवंधन की मनमानी जो चल रही है
