*चुनावी बदले की आग के कारण नही मिल पा रहा गरीब परिवार को योजनाओ लाभ: गरीब परिवार योजनाओ से वंचित*
सिरसौद/* जिले की करैरा जनपद पंचयात बरौदी की बात कि जाए तो भृष्टाचारी चदार उङे साफ दिखाई दे रही है ! वही गरीब मजदूर परिवार पायलन के लिए और शासन की योजनाओ से वंचित बने हुए है ! और वही सरपंच सचिव के चहते धन्ना सेठो के नाम वीपीएल सूची मे दिखे जा सकते है ! वही बताया जा रहा कि धन्ना सेठो ने गरीब बनने के लिए भी धन लक्ष्मी खर्च की गई है !
वही बरौदी पंचयात मे उन धन्ना के पास खाते की कई एकङ एंव दो पहिया से लेकर चार पहिया वहान का सुख भोग रहे फिर भी काजगो मे गरीब परिवार बने है और सरकार की योजनाओ का भरपूर लाभ उठा रहे ! और वही वास्तविक स्थिति मे गरीब परिवार योजनाओ से वंचित बना हुआ है ! बताया जा रहा कि वोटिंग चुनावी रंजिश के चलते बदले की आग मे एक तरफा योजनाए बांटी गई है ! एंव चाहतो को लाभ दिया गया ! जब कि वही एक प्रजापति समाज से झोपड़ी मे गुजरा कर रहा और योजनाओ से वंचित देखा गया !
और पंचयात के जिम्मेदारो के पास जाकर पांव मे छाले तक पङ गए ! इस तहर की खबरे समाने आ रही तो ग्राम मे बाकी कामो क्या क्या घोटाले हुए होगे ! वही जिले के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दे कि हाल ही मे बना खेल मैदान सहित वाॅङ्री वाॅल कमजोर गुणवत्ता से बना मुक्तिधाम की सही जांच हो पंचयात के जिम्मेदारो को मिल सकता है धारा 40 का नोटिस।