पोहरी-:मामला पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनीपुरा का है जिसमें पीड़ित राजू आदिवासी क़े साथ कुछ लोगो ने मिलकर मारपीट की गई लेकिन जब पीड़ित फरियादी अपनी मारपीट की शिकायत लेकर पोहरी थाना प्रभारी क़े पास पहुंचा तो थाना प्रभारी ने फरियादी की एक भी नही सुनी,जबकि फरियादी रात में भी थाने में आया। पोहरी थाने में ऐसा पहली बार नही हुआ पूर्व में भी नगर निरीक्षक के असुनी के चलते फरियादीयो को थाने से निराश होकर गुजरना पड़ता है। जब फरियादी की कोई सुनबाई नही की तब निराश होकर फरियादी ने एस पी राजेन्द्र चंदेल शिवपुरी को पूरी घटना को बताया जानकारी के अनुसार पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम सोनीपुरा में कल रात युवक राजू आदिवासी खेत से वापस आ रहा था उसी दौरान छः लोंगों ने युवक क़े साथ मारपीट की जिसकी शिकायत के लिए युबक का परिवार और युबक पोहरी थाने आये तो पोहरी थाना प्रभारी को पूरी घटना को बताया पीड़ित का कहना है कि उसके साथ छः लोंग गौरी , वीरू , ममती,राजेश,रूपसिंह औऱ साला आदिवासी ने मारपीट की है थाना प्रभारी ने पूरा मामला सुनने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की । पीड़ित युवक की सुनवाई न होने पर युबक ने एसपी शिवपूरी को आवेदन दिया।जिस मद एस पी ने मामला कायम करने का आश्वासन दिया। वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी क़े प्रयोजन से मीडिया पोहरी थाना प्रभारी क़े पास पहुंचे तो थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बोलना से माना कर दिया

