योगेन्द्र जैन पोहरी- अभी अभी बड़ी खबर पोहरी तहसील से मिल रही है तेज पानी मे करोड़ की लागत से पुल बहाने की खबर सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी तहसील अंतर्गत छर्च क्षेत्र के इंदुर्खी में कूनो नदी पर बना 778 लागत की लागत से बना पुल पहली ही बारिश में बहा गया। पोहरी में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा 29 मई 2018 को 778 लाख की लागत से बने खरवाया इंदुर्खी पुल का लोकार्पण किया था ।अभी 3 माह की लोकर्पण से बाद क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण करोड़ की लागत से बना पुल बहा गया।
ऐसा नही है कि इस घटिया निर्माण की शिकायत पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा अधिकारियो से की उसके बाद विधानसभा में भी इस घटिया निर्माण के खिलाफ प्रश्न उठाया।उसके बाद भी अधिकारियो की मिलीभगत से घटिया निर्माण चलता रहा और आज तेज बारिश के चलते करोड़ की लागत से बना पुल बहा गया।
बड़ी खबर-केंद्रीय मंत्री के लोकर्पण के तीन माह बाद ही करोड़ की लागत से बना पुल पानी के तेज बहाव में बहा पोहरी क्षेत्र का मामला
0
Saturday, September 08, 2018