योगेन्द्र जैन भोपाल- अभी अभी बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है चुनाव से पूर्व जनता को पेट्रोल व डीजल में भारी कमी हुई है जानकरी के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके अनुसार पेट्रोल व डीजल दोनो पर 5 रुपय तक कि कटौती हुई हैकेंद्र सरकार द्वारा 2.50 की कटौती के बाद मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीशगढ़ ने भी कमी का ऐलान किया हैयदि बात करे तो केंद्र सरकार ने भी चुनावी साल इस कटौती का ऐलान करने के बाद मध्य प्रदेश ने भी इस कटौती का ऐलान कर दिया है इसी माह मध्य प्रदेश सहित राजस्थान,छतीशगढ़, मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जायेगी और इसके बाद कटौती की नही जा सकती है