सचिन मोदी खनियांधाना - गांधी जयंती के अवसर पर उप जेल पिछोर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया । जिसमें जैनधर्म से विद्वान पंडित संजय जैन पुजारी खनियांधाना , हिंदू धर्म से श्री राम दास शास्त्री पिछोर , इस्लाम धर्म से श्री रसूल बेग पधारे तथा मातृभूमि सेवा कल्याण समिति के सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश तिवारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी वक्ताओं ने इस अवसर पर भाईचारे एवं मानवता का संदेश दिया । इस अवसर पर जेलर रोहित दास पिंगले एवं समूचा जेल स्टाफ तथा 126 कैदी मौजूद थे ।
सभा को संबोधित करते हुए पं. संजय जैन पुजारी ने अहिंसा के बिना मानवता अधूरी है विषय पर अपने प्रवचन दिए जिसमें धार्मिक ग्रंथों के आधार पर बापू द्वारा दिया गया अहिंसा का संदेश वर्तमान में कितना कारगर है इस को समझाया । अन्य सभी धार्मिक वक्ताओं ने सभी धर्मों में मानवता सर्वश्रेष्ठ है इसका उल्लेख अपने उद्बोधन में किया । गांधी जी द्वारा किए सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया । सर्वधर्म सभा में जेलर रोहित दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा उपस्थित कैदियों ने सभी वक्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुना तथा भविष्य के लिए प्रण किया कि वह शांतिपूर्वक जीवन जिएंगे तथा अन्य सभी प्रकार के व्यंजनों बुराइयों से दूर रहेंगे इसकी प्रतिज्ञा ली ।
सर्वधर्म सभा में कैदियों ने सुने गांधीजी के शांति और सद्भावना के संदेश
0
Thursday, October 04, 2018
Tags