अभिषेक जैनखजुराहाे-संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज श्री की अाज्ञा से मुनि त्रय ने शनिवार काे प्रतिभा याेग शुरू किया। इस याेग में मुनि त्रय 36 घंटे के लिए ध्यान की मुद्रा में है।
अाचार्य श्री के परम शिष्य मुनि श्री संधान सागर,जी महाराज मुनि श्री नीरज सागर जी महाराज अाैर मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज खजुराहो के जैन मंदिर में शांतिनाथ भगवान के चरणों में प्रतिभायाेग कर रहे हैं। 36 घंटे के ध्यान के अभ्यास में लीन है। यही है निष्काम और निष्प्रह साधना मेरा नम्र प्रणाम है जग के उन सब मुनिराजो को मेरा नम्र प्रणाम है सिद्धो की श्रेणी मे आने वाला जिनका नाम है जिनकी है निष्काम साधना जिनका साहस अदम्य है
है धन्य धन्य महिमा तेरी तम हारने वाले सूरज हो
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी.
अाचार्य श्री की अाज्ञा से मुनि त्रय 36 घंटे के ध्यान में लीन
0
Tuesday, September 11, 2018
Tags