देश का पहला नेशनल पार्क है कूनों नेशनल पार्क जिसमें चीते पाए जाते हैं - वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्याण सिंह धाकड़

कूनों नेशनल पार्क में तीन दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम संपन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के छात्र - छात्राओं ने लिया भाग

 

पोहरी -कूनों नेशनल पार्क में शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के छात्र - छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर वन परिश्रेत्र अधिकारी कल्याण सिंह धाकड़ ने बच्चो को आने वाले समय में वन विभाग से जुड़ने का आह्वान करते हुए वन वन्यप्राणियों एवं ऑक्सीजन के लिए वनों के रहने का महत्व समझाया।  


उन्हें संरक्षित करने की बात कही बच्चों को वनों में वनों के प्रकार तथा वनों में पाए जाने वाले पेड़ पौधों के साथ शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्यप्राणियों की जानकारी देते हुए बच्चों को जो आने वाले समय के भविष्य हैं से प्रकृति की संरचना बनाए रखने का आह्वान किया,  चीता जो सिर्फ कूनों नेशनल पार्क में ही है इसकी जानकारी दी तथा हाथी सहित अन्यप्राणियों के मादाओ के गर्भधारण की जानकारी देते हुए कहा कि हाथी सबसे बुद्धिमान जानवर इसलिए होता है कि वह अपनी मां के पेट में सर्वाधिक समय तक रहता है, बच्चों को पानी के संरक्षण एवं पानी से बनते नाले नदी के संबंध में  वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्याण सिंह धाकड़ ने वन भ्रमण दौरान बच्चों को पेड़ पौधों औषधि पेड़ों पानी की संरचना के साथ ध्यान कर कर प्रकृति के अनुभव को साझा किया।

इस दौरान वनों की रक्षा हेतु चिपको आंदोलन के तहत बच्चों को विभिन्न तरह के पेड़ों से लिपट प्रकार रक्षा करने की बात कही बच्चों ने वन विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तरी में बढ़चर कर हिस्सा लेकर जवाब दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पुरस्कृत किया पुरूस्कार का वितरण अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तमकुमार शर्मा, वनमंडल अधिकारी कूनो थिरु आर कुराल उपमंडल अधिकारी पोहरी कूनों अमृतांशुसिंह द्वारा प्रदान किया। इस दौरान वनों के संरक्षण हेतु सभी को शपथ दिलाई गई अतिथियों एवं छात्रों द्वारा वृक्षों के बारे में जाना, अनुभूति कार्यक्रम में कूनो नेशनल पार्क के सभी कर्मचारी अधिकारी,विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिका आदि उपस्थित रहे हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.