पहले ही प्रयास में पीएससी की परीक्षा पास कर पीयूष बने नायब तहसीलदार

-योजना क्रियान्वयन अधिकारी के रूप सिवनी में दे रहे हैं अपनी सेवाएं
योगेंद्र जैन पोहरी। पीएससी परीक्षा में पास होना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे पास करने का सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता है। कुछेक प्रतिभाएं ही ऐसी होती हैं जो अपने सपनों को पूरा करके उसे जीती हैं। इसी तरह की प्रतिभा के धनी पोहरी निवासी पीयूष जैन हैं। जिनका हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 के घोषित परिणाम में 72 वी रेंक हासिल कर नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। पीयूष जैन पोहरी जनपद में एडीपीओ के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र जैन के सुपुत्र हैं जो कि वर्तमान में सिवनी में योजना क्रियान्वयन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। पीयूष के नायब तहसीलदार के पद चयनित होने की खबर ने परिवार सहित समाज में खुशी की लहर दौड़ा दी। खाबसात यह है कि पीयूष बचपन से ही प्रतिभा के धनी हैं। वह अपने प्रतिभावान होने का परिचय स्कूल समय से ही देते आ रहे हैं और पहले ही प्रयास में पीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के बाद एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा सभी को मनवा दिया। पीयूष के नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होने की खबर जैसे ही पोहरी कस्बे में फैली वैसे ही सुबह से ही शुभचिंतकों, ईष्टमित्रों, रिश्तेदारों और गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया। पीयूष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। पीयूष को बधाई देने वालों में नीलमचंद जैन, विनोद कुमार जैन एलआईसी, सतीश जैन, अशोक जैन,महेन्द्र जैन,अरुण जैन,योगेंद्र जैन पत्रकार, नीरज जैन,अंकित जैन, विपिन जैन, हितेश जैन पत्रकार,विक्रम जैन, कुलदीप जैन आदि शामिल हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.