पोहरी। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पोहरी पहुंचे जहां पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। जानकारी के अनुसार मंत्री विजय शाह श्योपुर जिले के कराहल में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में कराहल पहुंचे। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री विजय शाह पोहरी पहुंचे जहां पूर्व राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का भव्य स्वागत किया।
पूर्व मंत्री राठखेड़ा ने मंत्री विजय शाह से पोहरी में चल रही खाद की समस्या से अवगत कराया वहीं मंत्री विजय शाह ने तत्काल कमिश्नर मनोज खत्री से फोन पर बात कर जल्द से जल्द समस्या खाद की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं कमिश्नर मनोज खत्री ने तत्काल कलेक्टर से बात करने की बात कही है। वहीं पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोहरी की जनता की ओर से मंत्री विजय शाह का आभार व्यक्त किया है