पोहरी- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी योद्धाओं को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। स्थानीय विधायक कैलाश कुशवाहा ने इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता की।
विकास संवाद द्वारा एड अमेरिका के सहयोग से पोहरी ब्लॉक के 10 गाँवों में चल रही टीबी निवारण परियोजना के तहत इन 20 टीबी योद्धाओं को सम्मानित किया गया। ये योद्धा, जो स्वयं टीबी से ठीक हो चुके हैं, अपने समुदायों में संभावित मरीजों की पहचान करने और नियमित दवा लेने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
विधायक कैलाश कुशवाहा ने विकास संवाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था सहरिया आदिवासियों के लिए "एक नींव की तरह काम कर रही है।" उन्होंने जोर दिया कि टीबी के उन्मूलन से विधवा महिलाओं को मदद मिलेगी, जिसे उन्होंने "सच्चा सामाजिक कार्य" बताया।
इस अवसर पर, सभी टीबी योद्धाओं को किट, गमछा और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएमओ दीक्षांत बुढ़ानिया, डॉ. शिव प्रताप सिंह, और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। यह सम्मान समारोह टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।