पोहरी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद पोहरी कार्यालय में ध्वजारोहण एवं झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राधा शर्मा और उपाध्यक्ष कृष्णालता संजीव शर्मा बंटी भैया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा ने इस अवसर पर कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे इतिहास का गौरवशाली पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। हर नागरिक को देश के विकास और स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका निभानी चाहिए।"
कार्यक्रम में पार्षद गण, नगर परिषद के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।