विधायक खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में करेरा क्षेत्र में विकास की नई गति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान और बुनियादी ढांचे के बेहतर विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक खटीक को आश्वस्त किया कि करैरा विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्रीय विकास और जनता के कल्याण को निरंतर सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस बैठक में विधायक ने क्षेत्र के लिए परियोजनाओं की गति बढ़ाने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री से सहयोग की आशा व्यक्त की।
सीएम ने करेरा में विकास को प्राथमिकता देने के दिए संकेत
0
Tuesday, October 14, 2025
करेरा-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को मंत्रालय में करेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक खटीक ने 27 सितम्बर को नरवर आगमन तथा करैरा विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Tags