खाद्य पदार्थों के नमूने फेल, डेयरी और किराना दुकानों पर जुर्माना, लाइसेंस निलंबित

शिवपुरी -जिले मे त्यौहार आते ही खाद्य विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है  इसी क्रम मे दिन  में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे। कई दुकानों में मिलावटी सामान पाया गया। इसके बाद प्रशासन ने इन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया, लेकिन संबंधित व्यापारियों ने जुर्माने की राशि जमा नहीं कराई। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए एडीएम दिनेश शुक्ला ने सात दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
कार्रवाई के तहत तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि शेष चार दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं थे। इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शिवपुरी स्थित शिवहरे दूध डेयरी के मालिक सतीश शिवहरे से लिए गए नमूने की जांच की तो वह मिलावटी पाया गया। इस पर एडीएम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जो अभी तक अदा नहीं किया गया है।
जुर्माना: गुप्ता किराना, पोहरी ₹50,000, राधिका डेयरी, करेरा ₹50,000, धर्मेंद्र यादव डेयरी, दिनारा ₹25,000, वीरेंद्र यादव, दिनारा ₹10,000, विष्णु शर्मा ₹2,00,000, केला देवी डेयरी, दिनारा ₹40,000।
लाइसेंस निलंबित: राधिका डेयरी, करेरा, गुप्ता किराना, पोहरी शिवहरे दूध डेयरी, शिवपुरी
नहीं था लाइसेंस: केला देवी डेयरी, दिनारा के धर्मेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और विष्णु शर्मा के पास वैध लाइसेंस नहीं था.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.