ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में संघ के अनुशासन और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन
ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के समाधियाँ कॉलोनी स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी पार्क से भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सहभागिता करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश शर्मा, माननीय नगर संघ चालक हीरा लाल मंडेलिया और जिला कार्यवाह द्वारिका गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पथ संचलन के दौरान संघ के स्वयंसेवकों में अनुशासन, उत्साह और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित संगठन है, जो समाज में सेवा, संस्कार और समरसता का संदेश देता है।
कार्यक्रम के अंत में संघ गीत के साथ पथ संचलन का समापन हुआ।
