संत सुधा सागर मांगलिक भवन का शिलान्यास, उमड़े श्रद्धालु



आवां -कस्बे में गुरुवार सुबह बस स्टैंड के पास श्री संत सुधा सागर मांगलिक भवन का शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें आसपास के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु उमड़े। मुनि पुंगव सुधा सागर जी  महाराज ससंघ के सान्निध्य में सुबह मंत्र उच्चारण अक्षत कुमार गोयल परिवार ने  शिला रखी। दूसरी शिला त्रिलोक चंद्र, इंद्र मल, कमल कुमार, सुरेंद्र कुमार गोयल ने रखी। तृतीय शिला रखने का सौभाग्य त्रिलोक चंद, भागचंद, जम्मू कुमार गोयल चतुर्थ शिला शांति कुमार, हेमंत कुमार यशवंत कुमार गोयल को मिला। इस मौके पर  कई संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले मुनि श्री सुधासागरजी महाराज के प्रवचन हुए। इसमें देशभर से श्रद्धालु आए। उल्लेखनीय है कि जिन प्रतिमा सहस्त्र कूट जिनालय में 152 प्रतिमा नंदीश्वर जिनालय में विराजमान की गई। ऐसी प्रतिमाएं विराजमान करने वाला आवां का अतिशय जैन तीर्थ क्षेत्र प्रदेश का पहला क्षेत्र बन गया है। साथ ही व्रत विशालकाय बड़े-बड़े चावल भी विराजमान किए गए।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.