पोहरी विधानसभा में भाजपा नेता दिलीप मुदगल ने उपहार स्वरूप साडियां वितरित कर लिया बहनों से आशीर्वाद



योगेंद्र जैन पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में माता-बहिनों से अपनत्व का भाव जगाते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए महिलाओं व माता बहिनों से भाईदौज के रूप में टीका कराते हुए उन्हें उपहार के रूप में साडियों का वितरण किया गया। यहां पोहरी विधानसभा क्षेत्र में दीप पर्व दीपावली के बाद से ही लगातार भाई बहिन के पवित्र त्यौहार भाईदूज के रूप में आज भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुगल के द्वारा यह पावन पर्व मनाया जा रहा है और दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर बहिनों को साड़ी उपहारस्वरूप भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूलीपुरा के ग्राम वनवारीपुरा में भाईदूज का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता दिलीप मुगल का सैकड़ों बहिनों ने टीका लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। यहां पैर छूकर जनसेवक दिलीप मुदगल के द्वारा सभी बहनों को उपहारस्वरूप साडियां वितरित की। जहाँ रस्म अनुरूप सभी महिलाओं ने जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का तिलक लगाकर सम्मान किया। बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल पोहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलीपुरा के ग्राम बिजोरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने बहनों से तिलक लगवाया, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उपहारस्वरूप साडयिाँ भेंट की। इस दौरान दिलीप मुद्दल ने कहा भाई बहिन के पवित्र स्नेह का पर्व भाईदूज केवल एक पर्व नहीं, यह समाज में स्नेह, संस्कार और एकता का प्रतीक हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.