ग्वालियर -देश मे 79 वां आजादी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है,जिले का मुख्य कार्यक्रम कम्पू स्थित ऐतिहासिक एसएएफ मैदान में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा हाल ही में हुआ पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की प्रतिक्रिया के रूप में चलाया गया ऑपरेशन "सिंदूर' की झांकी। स्कूल के बच्चों ने दोनों घटनाओं की झलकियों को ऐसे पेश किया जैसे मानों सजीव दृश्य हों। इस झांकी से कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों में देश भक्ति का जज्बा तो दिखा ही साथ ही भारत की शक्ति का भी परिचय मिला
ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को करारा जवाब था-स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गए इस दौरान हर्ष फायर किया गया। इसके अलावा, इस स्वतंत्रता दिवस पर सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता की झलकियां भी प्रस्तुत की गई। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने इस मौके पर कहा कि पूरे विश्व ने देखा कि किस तरह पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को करार जवाब दिया। इसके लिए मैं स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश के वीर सपूतों व हमारी फोर्स को बधाई देता हूं।
बच्चों के साथ मंत्री कुशवाह ने बैठ कर किया भोजन- कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री कुशवाह ने टकसाल स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ मध्यान भोजन भी किया है। इस दौरान संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, आईजी व एसपी ने भी बच्चों के साथ भोजन किया है।