रेस्ट हाउस में लगातार अवैध ठहराव जारी, एसडीएम ने किया नोटिस जारी

शिवपुरी। अनाधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति और बिना अनुमति वाहनों के विश्रामगृह परिसर करैरा में पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी करेरा अनुराग निंगवाल ने करेरा विश्राम गृह के प्रभारी समयपालक गोपाल दास कोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर मिल रही शिकायतों और औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के आधार पर की गई है। हाल ही में करेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के अज्ञात व्यक्तियों के ठहरने तथा परिसर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि हेतु 25 अक्टूबर 2025 को एसडीएम करेरा ने स्वयं विश्रामगृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक 2 में एक अज्ञात व्यक्ति ठहरा हुआ पाया गया, जिसका वीडियो प्रमाण भी संधारित किया गया। साथ ही परिसर में लगभग 15 से 20 निजी वाहन बिना किसी कारण के खड़े मिले।
एसडीएम निंगवाल ने बताया कि इस प्रकार विश्रामगृह के कक्षों को अज्ञात व्यक्तियों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के किराये पर देना या निःशुल्क ठहराना न केवल शासन के राजस्व को क्षति पहुंचाता है, बल्कि यह शासन की संपत्ति के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। परिसर में बड़ी संख्या में वाहनों और व्यक्तियों की उपस्थिति अनैतिक गतिविधियों की संभावना को दर्शाती है, जिसमें टाइम कीपर की संलिप्तता प्रथम दृष्टया पाई गई है। यह कृत्य अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय माना गया है।
एसडीएम ने टाइम कीपर को निर्देशित किया है कि वह राजस्व वर्ष 2025-26 में विश्रामगृह में ठहरे सभी अधिकृत अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों की सूची, संधारित पंजी एवं शासन को देय शुल्क की राशि के विवरण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही उन्हें आगामी जांच हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना अनिवार्य किया गया है। निर्देशों का पालन न करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.