मध्यप्रदेश मे 2 अक्टूबर को दशहरा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा सीएम डॉ. मोहन यादव के फैसले के बाद इस साल भी सभी जिलों में शस्त्र पूजन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने प्रभार जिला इंदौर में शस्त्र पूजा करेंगे। वहीं प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायकों को भी जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
2 अक्टूबर को शस्त्र पूजन कार्यक्रम
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, 2 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे के बाद शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भोपाल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा, मंत्री विजय शाह खंडवा और कैलाश विजवर्गीय धार में आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन करेंगे।