पोहरी -मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज पोहरी में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वयं से संवाद स्थापित कर जीवन में आनंद की अनुभूति कराना तथा सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा। यह कार्यशाला शासकीय एल.एस.जी.के.महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परिषद की जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा और विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा शर्मा ने परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं अल्प विराम की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आनंद विभाग से आए मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान ने प्रतिभागियों का परिचय कराते हुए कार्यशाला के उद्देश्य बताए और समझाया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में आनंद कैसे प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षकों साकेत पुरोहित एवं प्रेम प्रकाश पिरोलिया ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को दैनिक कार्य करते हुए आनंदित रहने और तनावमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी।
कार्यशाला में आनंद विभाग के जिला समन्वयक अभय जैन ने भी विस्तारपूर्वक बताया कि स्वयं आनंदित रहते हुए दूसरों को भी आनंदित करने के विकल्प क्या हो सकते हैं। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव एवं विचार साझा किए।
अंत में आभार प्रदर्शन बृजेश तोमर द्वारा किया गया। कार्यशाला में विभिन्न शासकीय विभागों के कर्मचारी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और अल्प विराम से प्राप्त सीख को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।