ग्राम सभाओं में होगा खाद्य सामग्री वितरण की पारदर्शिता का वाचन हितग्राहियों को मिलेगा अपना राशन-अपना अधिकार
शिवपुरी- गांधी जयंती दिवस 2 अक्टूबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य विभाग शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री अन्नदाता सेवा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत “अपना राशन–अपना अधिकार” विषय पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के प्रबंधक एवं विक्रेता ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली खाद्य सामग्री की सूची का वाचन करें। वर्तमान में प्राथमिकता परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलोग्राम गेहूं, 1 किलोग्राम चावल तथा 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नमक प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार अंत्योदय परिवारों को 30 किलोग्राम गेहूं, 5 किलोग्राम चावल, 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नमक एवं 20 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 1 किलोग्राम शक्कर प्रदाय की जा रही है। ग्राम सभाओं में दुकानदारों द्वारा हितग्राहीवार प्रदाय सूची का सार्वजनिक वाचन किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और जागरूकता सुनिश्चित हो सके। साथ ही नवीन पात्र परिवारों और सदस्यों की ई-केवाईसी प्रक्रिया भी उसी दिन ग्राम पंचायत में पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से की जाएगी।