पोहरी- पोहरी में कल देर रात एक बाइक सवार युवक घायल अव्यस्था में पोहरी मॉडल विद्यालय के पास मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के मॉडल विद्यालय के पास गभीर हालत में युवक की होने की सूचना डायल 100 को मिली डायल 100 मोके पर पुहंची तो एक बाइक सवार युवक बेहोसी की हालत में मिल।तत्काल डायल 100 के आरक्षक अजीत सिंह ने पोहरी अस्पताल युवक को लाया गया जहाँ से गभीर रुप घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घायल युवक रामजीलाल धाकड़ निवासी ग्राम वेशी बताया जा रहा है
पोहरी में बाइक सवार हुआ घायल,गभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
0
Thursday, October 04, 2018