शिवपुरी। जिले में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के तहत अधिसूचित कृषि उपज मंडी शिवपुरी में प्याज एवं लहसुन खरीद-फरोख्त की शिकायत की जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है। अपर कलेक्टर के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल की जांच पूरी हो गई है। जांच में दोषी शिवपुरी मंडी सचिव सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने जारी किए हैं।
मंडी सचिव शिवपुरी रविन्द्र शर्मा, लाइसेंस प्रभारी जायसवाल, मंडी निरीक्षक प्रांगण प्रभारी राजकुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनोज आर्य, सहायक उपनिरीक्षक भगवान दास भिलवार, सहायक उपनिरीक्षक सहायक वर्ग तीन ब्रजेश शर्मा एवं सहायक उपनिरीक्षक राकेश गुप्ता सहित योजना में अन्य अज्ञात मंडी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अज्ञात व्यापारियों व अज्ञात किसानों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। सहायक संचालक उद्यानिकी शिवपुरी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
शिवपुरी जिले में भावन्तर में बड़ा घोटाला,सात पर एफआईआर के निर्देश
0
Thursday, October 04, 2018