अभिषेक जैन कोटा- हर्षित गगन हो रहा गुरु माँ विशुद्धमती माताजी का 50 वा दीक्षा जो मन रहा है देश भर मे अनेक कार्यक्रम हो रहे है और क्यो न हो यह है विश्व मे एक मात्री सर्वाधिक दीक्षा प्रदात्री गुरु माँ विशुद्ध मति स्वर्णिम दीक्षा वर्ष समापन का अवसर हाड़ोती की धरा कोटा को मिला जो 7 8 9 मार्च को होगा
आकर्षक 150 महिला सदस्यो द्वारा मार्च पास्ट से कार्यक्रम शुभारम
इस अभूतपूर्व आयोजन की तैयारिया की जा रही है महिला मंडल की निशा वेद ने बताया की सभी महिला मंडल इसको लेकर उत्साहित है बताया 7 मार्च को 150 महिला मंडल की सद्स्या टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा जो अभूतपूर्व होगा इस आयोजन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा
त्रिदिवसीय दीक्षा महोत्सव 7 मार्च से 150 महिला मंडल के दल के साथ मार्च पास्ट (परेड ) के द्वारा होगा
0
Tuesday, December 25, 2018
Tags