योगेन्द्र जैन पोहरी।अभी अभी सम्पन्न हुए चुनाब मैं पोहरी विधानसभा से जीते कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने ऐतेहासिक जीत दर्ज की थी इसके बाद पोहरी विधानसभा की जनता का आभार ब्यक्त करने के लिए कल आभार रैली निकाली जाएगी। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस से सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने विजयी प्राप्त की है कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस से पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा समर्थकों मे खुशी का माहौल है इसी बीच कल दिनांक 15 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा विधानसभा मे मतदाता आभार रैली निकाली जायेगी मतदाता आभार रैली पोहरी निजनिवास से प्रारंभ होकर धामौरा, भटनावर , बर्बे, रामगढ़, एनपुरा, सांपरबाडा, पचीपुरा से होते हुए बैराड मे समापन किया जायेगा जिसमे आप सादर आमंत्रित है
आभार रैली- जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करेंगे विधायक सुरेश राठखेड़ा
0
Friday, December 14, 2018
Tags