बैराड़। बैराड़ इलाके के ग्राम गाजीगड़ में रहने वाली एक महिला को लेकर शुक्रवार की सुबह बैराड़ अस्पताल में परिजन भडक़ गए। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। परिजनों के अनुसार उनकी बहू लक्ष्मी 24 पत्नी नंदकिशोर जाटव, जो हरदय रोग से पीड़ित थी, उसे चार माह की ग्रभावस्था में दो दिन पहले ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल में भरती किया गया। उसी दौरान बीती रात महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे गाजीगड लेकर आ गए, जब आज सुबह महिला को अंतिम संस्कार के लिए लेे जाने लगे तो पल्स चलती देख मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। जिसके इएमटी दीपक शाक्य ने मशीन से प्लस चेक की। पलस चलते देख महिला को बैराड़ अस्पताल लेकर चल दिए। अस्पताल में डॉक्टर पवन गुप्ता ने जब महिला को मृत घोषित किया तो परिजन नाराज़ होकर हंगामा करने लगे। जिनका कहना था कि लक्ष्मी तो कुछ देर पहले तक जिंदा थी आखिर केसे मर सकती है। इस पर बैराड़ पुलिस को बुलाया गया। एएसआई हरिओम शर्मा मौके पर गए। पूरा मामला समझकर परिजनों को समझाया जिसके बाद शांत हुए परिजन, गजीगड़ रवाना हुए। जहां महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। महिला की एक छह साल की बेटी भी है।