ग्वालियर- 28 नबम्बर को हुए मतदान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के हर जिले में रही EVM की सुरक्षा में लगे हुए है,और लगातार EVM के स्ट्रांग रूम में कैमरे बन्द होने की शिकायत भी मिल रही है
ग्वालियर में भी रात के करीब स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ समय के लिए बन्द हो गए ।जब कांग्रेसि कार्यकर्तोओ ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।एव मांग की स्ट्रांग रूम को खुलकर एक बार चैक किया जाए कि EVM मशीनों के साथ छेड़खानी तो नही की गई।
इसी प्रकार के मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे है
बड़ी खबर-ग्वालियर में स्ट्रांग रूम के कैमरे बन्द,कांग्रेसियो ने किया हंगामा प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे
0
Saturday, December 08, 2018