पोहरी। आयुक्त भू-अभिलेख एवं वंदोवस्त म.प्र. ग्वालियर द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार जिले में चयनित पटवारियों का चार माह के सैद्धांतिक प्रशिक्षण के पश्चात उनकी आवंटित तहसीलों के लिए, दो माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शिवपुरी द्वारा पोहरी-बैराड़ तहसील के लिए भारमुक्त किया गया है। प्रशिक्षु पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूर्व से पदस्थ वरिष्ठ पटवारियों एवं संबंधित तहसील के राजस्व निरीक्षकों के साथ कार्य करते हुए व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करें।
तहसीलदार पोहरी लालशाह जगेत ने प्रशिक्षु पटवारियों की उपस्थिति लेते हुए कहा कि यह नोकरी आप लोगों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। लोगों के बीच रहकर कर्म के साथ-साथ मानव सेवा का मौका मिला है। अपने कार्य को संपूर्ण निष्ठा, लगन, ईमानदारी, मेहनत एवं समय पर अपना कर्तव्य समझकर पूरा करोगे तो निश्चित ही आगे बढ़ने के लिए राह प्रशस्त होगी। तहसीलदार जगेत ने आगे कहा कि किताबी ज्ञान, सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान सभी के भावार्थ प्रथक हैं। इनमें यदि कोई सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है तो वह व्यवहारिक ज्ञान ही होगा। अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ का मान-सम्मान ध्यान में रखते हुए ज्ञानार्जन करना ही व्यवहारिक ज्ञान की श्रेणी में आता है।
भू-अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त प्रशिक्षुओं की सूची में बैराड़ तहसील के लिए 22 तथा पोहरी तहसील के लिए 20 पटवारियों को रखा गया है। यह सभी पटवारी तहसीलों में कार्य करते हुए दो माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समस्त युवा प्रशिक्षु उपस्थिति के समय पुरुष व महिला पटवारीगण प्रदत्त कार्यों के प्रति उत्साहित एवं जागरूक दिखाई दे रहे थे।
प्रशिक्षु पटवारी सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद लेंगे पोहरी-बैराड़ में व्यवहारिक प्रशिक्षण
0
Monday, December 10, 2018
Tags