योगेन्द्र जैन शिबपुरी। आज वेब पत्रकारों की बैठक का आयोजन शिवपुरी में 'शिवपुरी होटल' मे ' किया गया।इस बैठक में सोशल मीडिया फाउण्डेशन' से जुडे वेब पोर्टल के पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक का उद्देश्य वेब न्यूज़ को किस प्रकार से आगे ले जाकर जनता की आवाज को मुख्यता से उठाना है इस लिया भोपाल में आगमी रूप रेखा के बारे में जानकारी भी सभी को दी गई
कार्यक्रम में वेब पोर्टल के प्रख्यात पत्रकार ओम रधुवंशी की अध्यक्षता, पत्रकार शंकर शिवपुरी,पं.केदार समाधिया के मुख्यातिथ्य कु पूनम पुरोहित,दुर्गेश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य मे एवं फाउण्डेशन के सचिव डा.भूपेन्द्र विकल के संचालन मे समपन्न हुई.
प्रारंभ मे फाउंडेशन के कार्य समिति के सदस्य एवं प्रचार प्रसार प्रभारी गजेन्द्र वर्मा ने सभी का स्बागत किया अंत मे आभार फाउण्डेशन के संयुक्त सचिव एवं सदस्यता प्रभारी अशोक जैन ने व्यक्त किया.
बैठक मे भोपाल कार्यालय 76,शबरी काम्पलेक्स, एम.पी.नगर जोन -2 के उदघाटन कार्यक्रम,14 मार्च को भोपाल के रवीन्द्र भवन मे प्रान्तीय सम्मेलन, तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.
बैठक मे वेब पोर्टल पत्रकार आशीष शर्मा(पिछोर),ताहिर खान (पिछोर),भैया काजी(पोहरी),योगेंद्र जैन(पोहरी),अखिलेश दुवे (करैरा)अखिलेश वर्मा, मंयक खत्री,शरद यादव'बंटी',मोनिष 'मन'कोडे,मनीष बंसल,साहिल खान.उम्मेद सिंह झा,मनोज उपाध्याय, देव चोहान,आदि पत्रकार उपस्थित थे
शिबपुरी में वेब न्यूज के पत्रकारों की बैठक का हुआ आयोजन 14 मार्च को भोपाल में होगा प्रान्तीय सम्मेलन
0
Thursday, January 03, 2019