मंत्री जीतू पटवारी अचानक पुहंचे टी.टी नगर स्टेडियम,

भोपाल-कांग्रेस सरकार बनते ही मंत्री भी एक्शन मोड़ में देख रहे है।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने सुबह टी.टी. नगर स्टेडियम का  निरीक्षण कर बिना किसी पूर्व सूचना के स्टेडियम पहुँचे। श्री पटवारी ने वहाँ स्थित छात्रावासों तथा विभिन्न अकादमी में पहुँचकर खिलाड़ियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

साफ सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए मंत्री-इसी दौरन बालक छात्रावास की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखकर  नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई सुपरवाईजर को 15 दिन के अंदर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये। सफाई व्यवस्था के लिये उन्होंने पुन: निविदा आमंत्रित करने भी निर्देश दिये। खेल मंत्री ने छात्रावास में बालिका खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनके डाईट प्लान, रहने की सुविधाओं और प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मंत्री श्री पटवारी ने छात्रावास में वार्डन के पद स्वीकृति के लिये प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। छात्रावास में रह रहे लगभग 400 बच्चों के कपड़े, छात्रावास में चादर, तकिये की धुलाई के लिये इस्तमाल में लाई जा रही मशीनों को अर्पयाप्त बताते हुए खेल मंत्री ने वाशिंग मशीन उपलब्ध कराने तथा कर्मचारियों की संख्या बढा़ने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.