भोपाल-शहर के नर्मदा परिसर, नयापुरा कोलार में प्रदेशभर में सबसे अधिक ऊंचाई वाला जिनालय आकार ले रहा है। करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले इस जिनालय की ऊंचाई भू-तल से शिखर तक 108 फीट होगी, जबकि इसका शिखर ही करीब 55 फीट ऊंचा है। राजस्थान से ही इसके लिए पत्थर मंगाया गया है और वहीं के कारीगर इस पर नक्काशी कर रहे हैं। राजस्थानी शैली में बन रहे इस मंदिर की दूसरी विशेषता यह रहेगी कि इसमें 31 इंच की चौबीसी बनाई जा रही है। प्रदेश के अन्य जिनालयों में इतनी बड़ी चौबीसी कहीं नहीं है। मंदिर का प्रमुख आकर्षण भगवान पार्श्वनाथ की सवा तेरह फीट ऊंची पद्मासन प्रतिमा होगी। पद्मासन मुद्रा में इतनी बड़ी प्रतिमा भी प्रदेश के किसी अन्य जिनालय में नहीं है। मंदिर परिसर में ही आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से संत भवन बनना प्रस्तावित है, जिसके लिए 6 जनवरी को भूमिपूजन, शिलान्यास व महामस्तकाभिषेक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति नर्मदा परिसर नयापुरा के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि मंदिर का 70% निर्माण पूरा हो चुका है।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
प्रदेश का पहला... कोलार में आकार ले रहा 55 फीट ऊंचे शिखर वाला जिनालय
0
Friday, January 04, 2019
Tags