शिवपुरी-जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण हेतु जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम पंचायत छर्च में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 04 जनवरी 2019 को दोपहर 02 बजे से किया जाएगा।
अपर कलेक्टर अशोक कुमार चौहान ने बताया कि कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत छर्च के आसपास की ग्राम पंचायतों का शिविर के दिन भ्रमण किया जाएगा। भ्रमण के समय कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, उप संचालक सामाजिक न्याय, अधीक्षण यंत्री/कार्यपालन यंत्री एमपीईबी, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला खाद्य अधिकारी, एसडीएम पोहरी मुकेश सिंह , सीईओ जनपद पंचायत अनिल तिवारी पोहरी उपस्थित रहेंगे।