शिवपुरी- खबर शिवपुरी जिले से मिल रही है अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मरने से एक कि मौत एव एक गभीर घायल है
प्राप्त जानकारी के अनुवार जिले के करैरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मुंगावली तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर मरने से एक कि मौत हुई है युवक-युवती करेरा से झांसी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दोनों को एम्बुलेंस से पहुंचाया करेरा स्वास्थ्य केन्द्र, जहां से किया जिला अस्पताल रेफर। इलाज के दौरान युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है