![]() |
काली पट्टी बांधकर विरोध करते अध्यापक |
पोहरी-आज देश में धूम धाम से विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिवपुरी व पोहरी में अध्यापको ने शिक्षक दिवस को काले दिवस के रुप मे सभी विद्यालयो में मनाया ।अध्यापको ने इस विरोध में मोर्चा खुलकर चुनाव से पूर्व सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांताध्यक्ष महिला मोर्चा वंदना शर्मा द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार हर बार अध्यापको को गुमराह कर रही है। मंच पर मुख्यमंत्री घोषणा करते है कि अध्यापको को शिक्षाविभाग में संविलियन कर दिया जाएगा।पर होता कुछ और है इस लिया आज जो शिक्षक दिवस देश मे मनाया जा रहा है अध्यापको के लिए यहां काला दिवस है क्योंकि जब हम शिक्षक ही नही तो कैसा शिक्षक दिवस,जब तक जस का तस शिक्षाविभाग और समान पदनाम नही तब तक हम सरकार का विरोध करते रहेंगे। आज हम सभी अध्यापको में हाथ मे काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया।
मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांताध्यक्ष महिला मोर्चा वंदना शर्मा द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार हर बार अध्यापको को गुमराह कर रही है। मंच पर मुख्यमंत्री घोषणा करते है कि अध्यापको को शिक्षाविभाग में संविलियन कर दिया जाएगा।पर होता कुछ और है इस लिया आज जो शिक्षक दिवस देश मे मनाया जा रहा है अध्यापको के लिए यहां काला दिवस है क्योंकि जब हम शिक्षक ही नही तो कैसा शिक्षक दिवस,जब तक जस का तस शिक्षाविभाग और समान पदनाम नही तब तक हम सरकार का विरोध करते रहेंगे। आज हम सभी अध्यापको में हाथ मे काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया।
