शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को सूचना दी गई कि कुछ आरोपी जिला अलीराजपुर से एक शराब मेनेजर से हथियार की नोक पर एवं आॅखों में मिर्ची झौंक कर 22 लाख रू की लूट कर हुण्डई ईओन कार सफेद रंग की जिसका नंबर एम.पी. 06 सी.ए. 3397 या 3797 होने की संभावना जताई एवं मुखबिर सूचना से जिला गुना से शिवपुरी तरफ जाना पता चला है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कण्ट्रोल रूम को बताकर शहर में चैकिंग लगवायें , ये एक बड़ी लूट के आरोपी हैं अपने जिले से बचकर निकलने नहीं चाहिए, उक्त आदेश पर से कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य को जहां से आरोपी बच निकलकर भागने में सफल हो सकते थे एैसे सभी थानों क्षेत्रों में चैकिंग लगवाने हेतु आदेशित किया गया, उपरोक्त आदेश पर प्रभारी कण्ट्रोल रूम एवं थाना प्रभारी फिजिकल उनि. रूपेश शर्मा द्वारा उक्त कार का नंबर मुखबिर सूचना से सुनिश्चित किया गया जिसका नंबर एम.पी. 06 सी.ए. 3697 होना बताया गया, उक्त कार नंबर को तत्काल सीसीटीव्ही अलार्म सिस्टम में फीड किया गया यदि गाड़ी शहर में प्रवेश करती है तो तत्काल ट्रेस की जा सके, एवं उपरोक्त सूचना पर से जिला शिवपुरी में लागू धारा 144 सीआरपीसी के तहत पूर्व से तैनात सजग पुलिस फोर्स थाना तेन्दुआ, सुरवाया,बदरवास, कोलारस एवं शिवपुरी शहर के गुना नाका पर चैकिंग लगवाई गई,चैकिंग के दौरान एस.डी.ओ.पी. कोलारस अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. राजीव त्रिपाठी, आर.चालक रमेश एवं चैकी प्रभारी लुकवास उनि. बी.एस.पाल,आर मनोज,आर. गौरव , आर. सुरेन्द्र को लेकर देहरदा चैराहे पर नाकाबंदी कर उक्त नंबर की कार को आते देखा जिसे रोकने की कोशिस की पुलिस को देखकर आरोपियों ने अपनी कार की स्पीड बड़़ा दी, तत्काल चाौकी प्रभारी लुकवासा द्वारा थाना कोलारस को सूचना देकर बताया कि उक्त कार काफी स्पीड से है हमने इसे रोकने की कोशिस की लेकिन नहीं रूकी कार देहरदा चैराहे से पूरनखेड़ी टोल नाके की तरफ भागी है हम और थाना बदरवास टीम इसका लगातार पीछा कर रहे हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश चैहान मय पुलिस फोर्स उनि. सुनील सिंह, पी.एस.आई विजय खत्री,प्रआर रामसेवक, आर. मनोज, आर. विक्रम सिंह आर. नाहरसिंह, आर. नरेश दुबे, आर.चालक बलराम सिंह, के मय शास. वाहन के पूरनखेड़ी टोल नाके पर पहुंचे जहाॅं उक्त कार देहरदा रोड तरफ से पूरनखेड़ी टोल बूथ तरफ आते दिखी पुलिस फोर्स को देखकर आरोपियों ने अपनी कार को घिरा हुआ समझकर कार का रास्ता बदलकर उकावल जाने वाली रोड़ पर मोड दिया, सभी पुलिस पार्टियां कार का पीछा कर रहीं थी चैकी प्रभारी लुकवासा उनि. बी.एस.पाल द्वारा अपनी गाड़ी को बदमाशों की कार से ओव्हरटेक करते हुए उनकी कार के सामने लाकर अपनी गाड़ी लगा दी, तब तक थाना प्रभारी धरनावदा मय बल के थाना प्रभारी कोलारस एवं थाना प्रभारी बदरवास अपने बल के साथ वहां पहुंच गये, तब एक बदमाश जो ड्रायवर सीट के पास बैठा था अपनी कार से बाहर निकला और उनि. बी.एस. पाल की कार पर जानसे मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया दूसरा बदमाश जो कार की पिछली सीट पर बैठा था उसने भी पुलिस फोर्स पर जान से मारने की नियत से निरी. सतीश चैहान की गाड़ी पर कट्टे से फायर किया तब निरी. सतीश चैहान एवं उनि. बी.एस. पाल व उनि. सुनील राजपूत द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी शासकीय 9 एम.एम. पिस्टल से एक-एक फायर किये गये तथा सभी फोर्स की मदद से आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रणधीर उर्फ रामू जादौन पिता विजेन्द्र सिंह जादौन उम्र 26 साल,श्याम बहादुर पिता राजेश जादौन उम्र 22 साल,राहुल पिता संपत सिंह जादौन उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम सालई तहसील सबलगड़ जिला मुरैना का होना बताया, तलाशी लेने पर राहुल जादौन के कब्जे एक 12 बोर का देशी कट्टा चेंबर में चला हुआ राउण्ड व एक जिंदा राउण्ड तथा आरोपी श्याम बहादुर से एक 315 बोर देशी कट्टा व चेंबर में 01 चला हुआ राउण्ड व 02 जिंदा राउण्ड , दो मोबाईल एवं अलीराजपुर से लूटे हुए लूट के 21 लाख 69 हजार 290 रूपये एवं कार क्र एम.पी. 06 सी.ए. 3697 को जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 307,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
इस सराहनीय कार्य को बखूबी निभाने में विशेष भूमिका निरी. राजीव त्रिपाठी,निरी. सतीश चैहान,उनि. बी.एस. पाल, कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य थाना प्रभारी फिजिकल उनि. रूपेश शर्मा की रही। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की गई।
शराब मेनेजर से 22 लाख रू की लूट के आरोपियों को पुलिस दबोचा
0
Wednesday, September 05, 2018