मोहरूपी अंधकार को हटाना जीवन की सार्थकता: आचार्यश्री विद्यासागर जी

खजुराहो-खजुराहो के श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य श्री  विद्यासागर जी  महाराज ने सैकड़ों श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिन में आप सूर्य को ही मात्र देख सकते हैं, ज्योतिष मंडल में बहुत प्रकार के तारामंडल विद्यमान रहते हैं। सूर्य के प्रकाश से हम सभी वस्तुओं को तो देख सकते हैं परंतु ज्योतिष में विद्यमान तारामंडल को नहीं देख सकते। तारामंडल बहुत चमकदार होते हैं लेकिन प्रभाकर का प्रकाशपुंज इतना तेज होता है कि उस प्रकाश के कारण संपूर्ण तारामंडल लुप्त रहता है।
आचार्यश्री ने कहा कि चंद्रमा ज्योतिष मंडल मे गायब तो नहीं होता लेकिन वह अपना प्रकाश भी नहीं फैला पाता है। चंद्रमा अपना प्रकाश सूर्य के सामने नहीं फेंक सकता । ऐसा क्यों होता है कि संपूर्ण तारामंडल और चंद्रमा सूर्य के आलोक के कारण अपना प्रकाश दिखाने में फीके पड़ जाते हैं।
सूर्य का तेज इतना अधिक है कि उसके आलोक के आगे तारामंडल दिखते नहीं है और चंद्रमा का दिखना औपचारिकता मात्र रहता है। लेकिन दिन मे उससे प्रकाश प्राप्त नहीं होता। हां, एक दिन ऐसा भी आता है ग्रहण के समय जब सूर्य का तेज राहु के कारण छिप जाता है। लेकिन सूर्य का प्रकाश धरती पर रहता है। और हम सभी राहु के बीच में आ जाने के कारण भी एक दूसरे को देख सकते हैं। यही हाल हमारे जीवन का है मोह रूपी अंधकार हमारे जीवन से प्रकाश खत्म कर देता है । हमारी आत्मा का तेज सूर्य के समान है परंतु अभी हमारा जीवन अंधकारमय है। और हम मात्र चंद्रमा और तारे के प्रकाश से प्रकाशित हो रहे हैं । सूर्य का प्रकाश अभी हमारी आत्मा से नहीं निकला है। हमें अपनी आत्मा में सूर्य रूपी प्रकाश का आलोक प्रकाशित करना है। मोह रूपी चांद और तारों का प्रकाश सूर्य रूपी प्रकाश के आगे हमारे जीवन में अंधकारमय बनाए हुए है।
वैज्ञानिक शैली सुनकर हतप्रभ हुए लोग
प्रवचन में आचार्य श्री की वैज्ञानिक शैली को सुनकर सभी हतप्रभ रह गए,
7 दिनों में करीब 76 विदेशी पर्यटकों ने मांसाहार त्यागने का संकल्प लिया
प्रतिदिन विदेशी पर्यटक आचार्य श्री के दर्शनों का लाभ ले रहे हैं। आज स्पेन और इटली से आए सैलानियों ने आचार्य श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया। पर्यटकों ने सप्ताह में एक दिन मांसाहार न खाने का संकल्प लिया। आचार्य श्री ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। जैन आयोजन मंडल के अनुसार इन 7 दिनों में करीब 76 विदेशी पर्यटकों ने मांसाहार त्यागने का संकल्प लिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.