योगेन्द्र जैन पोहरी-केंद्र सरकार द्वारा एसटी एससी एक्ट में संसोधन का विरोध देश मे व्यापाक रूप से होने लगा है।भाजपा सहित कांग्रेस को भी विरोध का सामना करना पड़ा है। आज सवर्ण ,पिछड़े,अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा भारत बंद के ऐलान के बाद सरकार व प्रशासन की चिंता बढ़ा गई ,
बन्द के दौरान पोहरी में सवर्ण,पिछड़े,अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो मे सरकार व इस एक्ट के विरोध साफ तौर पर देखा गया,पोहरी में जनता द्वारा भाजपा ,शिवराज मुर्दाबाद के नारे लगाकर काला कानून वापिस लो,
बैराड़ में भी इसी प्रकार का नगर देखने को मिला,पोहरी व बैराड़ ,छर्च में दुकाने,पेट्रोल पंप, बस सेवा पूर्ण रूप से बन्द रही।
बड़ी खबर- बन्द के दौरान पोहरी में लगे भाजपा ,शिवराज,नरेंद मोदी मुर्दाबाद के नारे, पोहरी व बैराड़ में बन्द का व्यापक असर
0
Thursday, September 06, 2018