सचिन मोदी खनियाधाना-केंद्र सरकार द्वारा एसटी एससी एक्ट में संसोधन का विरोध देश मे व्यापाक रूप से होने लगा है।भाजपा सहित कांग्रेस को भी विरोध का सामना करना पड़ा है। आज खनियाधाना में सवर्ण ,पिछड़े,अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा भारत बंद के ऐलान के बाद सरकार व प्रशासन की चिंता बढ़ा गई ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई। भारत बंद का असर खनियाधाना में भी व्यापक देखा गया,दुकाने के साथ पेट्रोल पंप,बस सेवा ऑपरेटरो ने भी बन्द का समर्थन दिया है आज भारत बन्द का असर सभी स्थानों पर व्यापक देखा जा रहा है।
