योगेन्द्र जैन पोहरी-केंद्र सरकार द्वारा एसटी एससी एक्ट में संसोधन का विरोध देश मे व्यापाक रूप से होने लगा है।भाजपा सहित कांग्रेस को भी विरोध का सामना करना पड़ा है। आज सवर्ण ,पिछड़े,अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा भारत बंद के ऐलान के बाद सरकार व प्रशासन की चिंता बढ़ा गई ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई। भारत बंद का असर पोहरी व बैराड़ में भी देखने को मिला सुबह से ही व्यापारी वर्ग द्वारा अपनी दुकानें बंद रखी।
करणी सेना सहित विभिन्न संघटन द्वारा इस बन्द का असर देखा गया,पोहरी में पेट्रोल पम्प सहित कुछ बस ऑपरेटरों द्वारा बन्द का समर्थन किया है
पोहरी में देखा भारत बंद का व्यापक असर पेट्रोल पंप सहित बस सेवाएं बंद
0
Thursday, September 06, 2018