योगेन्द्र जैन पोहरी-आज पोहरी विधानसभा अंतर्गत बैराड़ में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक विशाल आमसभा को किया संबोधित,इस सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद के समर्थन में कार्यक्रम स्थल पर विशाल भीड़ थी एव मुख्यमंत्री को सुने के किया क्षेत्र की जनता छतों पर खड़ी रही मुख्यमंत्री ने अपने विकास कार्य के बारे में एव पोहरी में तीसरी बार भी क्षेत्र के विकास की दम पर भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती को जीतने की अपील की हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में कांग्रेस के विज्ञापन मुझे गुस्सा आता है इस सरकार पर कटाक्ष करते कहा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में हुए विकास पर गुस्सा आता है,मध्यप्रदेश में सड़कों के जाल पर कांग्रेस को गुस्सा आता है प्रसूता महिलाओं को सरकार 16 हजार रुपये देती है इस लिया कांग्रेस को गुस्सा आता है इस प्रकाश लगातार कांग्रेस के गुस्सा आता है विज्ञापन पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया कांग्रेस के विज्ञापन पर कटाक्ष,मुझे गुस्सा आता है पोहरी विधानसभा में सभा के दौरन किया कटाक्ष
0
Sunday, November 11, 2018