बैराड़-मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव का समर शुरू हो गया है इस चुनावी समर में सभाओं के दौर भी शुरू हो गए है आज 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बैराड़ प्रस्थान करेंगे। पोहरी विधानसभा में सबसे पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की पहली सभा बस स्टैंड बैराड़ में पोहरी के दो बार के विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे।
इस सभा की तैयारी में विधायक प्रहलाद भारती के साथ ही कार्यकर्तो ने भी इस आमसभा को ऐतिहासिक बनाने में लगा गए है। पोहरी विधानसभा में लगातार विकास के दम पर क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती तीसरी बार जनता के बीच पुहचकर आशीर्वाद ले रहे है गांव गांव में भारती को अपार जन समर्थन मिल रहा है
आज बैराड़ में मुख्यमंत्री की विशाल आमसभा,प्रहलाद भारती के समर्थन में करेंगे जनता को संबोधित
0
Sunday, November 11, 2018