बैराड़-मध्य प्रदेश में 28 नबम्बर को होने वाले चुनाव से पहले सभाओं का दौर शुरू हो गया है ।
पोहरी से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में 11 नबम्बर 2018 रविवार को बैराड़ बस स्टैंड पर एक विशाल आम सभा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एव स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की इस सभा को लेकर कार्यकर्तो भी इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए है यदि बात करे तो क्षेत्र की हर मांग को विधायक प्रहलाद भारती ने पूरा करे पोहरी क्षेत्र की जनता की 226 करोड़ की लागत की सरकुला डेम की मंजूरी के साथ ही नगर पंचायत का दर्ज भी पोहरी की जनता को दिलवाया है
बैराड़ में 11 नबम्बर को प्रहलाद भारती के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
0
Friday, November 09, 2018