पोहरी से निर्दलीय उम्मीदबार के रूप में विवेक पलीवाल आज अपना नाम निर्देशन पत्र  पेश करेंगे

पोहरी- अभी तक पोहरी विधानसभा से किसी भी पार्टी द्वारा बाह्मण उम्मीदबार को मैदान में नही उतारा है भाजपा व कांग्रेस से धाकड़ समाज के दो उम्मीदबार आमने सामने है जबकि बीएसपी से कुशवाह समाज से मैदान में है। आज सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बाह्मण समाज से भी स्थानीय विधानसभा प्रत्याशी विवेक पालीवाल निर्दलीय मैदान में आ सकते है जो जानकरी सामने आ रही है आजसुबह सबसे पहले पोहरी गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरेंगे।
विवेक पालीवाल भटनावर के निवासी है और वतर्मान में जनपद सदस्य है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.