पोहरी में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती को जन जन का समर्थन ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे अपार समर्थन विजय का प्रतीत

पोहरी-पोहरी में 28 नबंवर को होने पहले चुनाव से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क कर प्रत्याशी जनता से आशीर्वाद ले रहे है।पोहरी विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र में दो बार के विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती को जनता का आपार समर्थन मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस बार भी विकास के दम पर अपना प्रत्याशी चुनेगी और पोहरी विधानसभा में हुए विकास कार्यो से क्षेत्र की जनता काफी खुश नजर आ रही है आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के डोंगर, ठेह, छोटा सतनवाडा, सतनवाडा खुर्द, सतनवाडा कॉलोनी, सतनवाडा, सकलपुर, कांकर, नयागांव, बांरा, मडेवा, डवारा, रामपुर, बिलूखो, पतारा, मुड़ड़खेडा, करई कैरऊ, डोंगरी, बरखाड़ी जन संपर्क के दौरन जनता का आशीर्वाद मिल रहा है क्षेत्र की जनता की माने तो सरल,सजन,लगनशील एव विकासशील विधायक प्रहलाद भारती को जनता का समर्थन खूब मिल रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.