चुनाव की तैयारी में कोई कमी न रहे -प्रेक्षक त्यंग (विधानसभा पोहरी में लिया चुनाव तैयारी का पूर्व जायजा)

पोहरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की  तैयारियों का जायजा लेने आए जनरल ऑब्जर्वर बिडोल त्यंग द्वारा जनपद पंचायत पोहरी के सभाकक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली गई। बैठक में सर्व प्रथम प्रेक्षक द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया। तदुपरान्त उनको बताया  कि आप लोग अपने-अपने सेक्टर के थानों से समन्वय स्थापित करें, मतदान के दिन वीडियोग्राफी अनवार्यतः करवाएं। साथ ही विकलांग मतदाताओं के सहयोग हेतु व्हीलचेयर व दिव्यांग मित्र मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर उनकी सहायता करें।
     आगे प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि आप लोग अंतिम विजिट चुनाव से पूर्व मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखकर आर.ओ. को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तथा पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न रहे। आप लोग निर्वाचन कार्यालय से सभी निर्देश प्राप्त करलें, जिससे आप लोगों को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी मिल सके. 80 वर्ष या अधिक उम्र के मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को पहले वोटिंग कराएं, लाईन में नहीं लगाएं। मतदान केन्द्रों पर खासकर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, व शौचालय की साफ-सफाई हेतु संबंधित संस्था प्रभारी को निर्देशित करें। फनीचर में मतदान केन्द्र पर 6 कुर्सी व 6 टेविलों की व्यवस्था करें।
     मीटिंग के दौरान जनपद पंचायत सीईओ अनिल तिवारी, आशीष यशवाल, रामनिवास धाकड़ नायव तहसीलदार सहित श्याम बिहारी वर्मा, अजयशंकर त्रिपाठी व समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.