राजनीतिक हलचल-पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के भितरवार टिकट पर मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक यह मुहर सोशल मीडिया लगा रहा है। परंतु अनूप भितरवार से लड़ने के लिए राजी नहीं है। इसी बीच यह भी खबर है कि अनूप आज कोई बड़ी घोषणा कर सकते है।
पूर्व पीएम अटलजी के भांजे मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा आजकल पार्टी में हाशिये पर है। उनको तबज्जों नहीं मिलने से वह काफी क्षुब्ध है। एक समय अनूप की गिनती दिग्गजों में होती थी। परंतु अचानक अंदरूनी राजनीति के शिकार हुये अनूप लगातार हाशिये पर जाते गये। अब नौबत यह है कि पार्टी उनकी पसंदीदा सीट तक से उन्हें उम्मीदवार नहीं बना रही है। हालांकि अनूप आज भी जीत की गारंटी है। सूत्रों के मुताबिक वहीं गत रोज से सोशल मीडिया पर अनूप को भितरवार से टिकट दिये जाने की खबरें हैं, लेकिन असल बात तो यह है कि वह भितरवार से चुनाव ही लड़ने के इच्छुक नहीं है। देखना है कहां तक जाती है अनूप गाथा और क्या क्या उतार चढ़ाव आते
पूर्व पीएम अटलजी के भांजे मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा आजकल पार्टी में हाशिये पर है। उनको तबज्जों नहीं मिलने से वह काफी क्षुब्ध है। एक समय अनूप की गिनती दिग्गजों में होती थी। परंतु अचानक अंदरूनी राजनीति के शिकार हुये अनूप लगातार हाशिये पर जाते गये। अब नौबत यह है कि पार्टी उनकी पसंदीदा सीट तक से उन्हें उम्मीदवार नहीं बना रही है। हालांकि अनूप आज भी जीत की गारंटी है। सूत्रों के मुताबिक वहीं गत रोज से सोशल मीडिया पर अनूप को भितरवार से टिकट दिये जाने की खबरें हैं, लेकिन असल बात तो यह है कि वह भितरवार से चुनाव ही लड़ने के इच्छुक नहीं है। देखना है कहां तक जाती है अनूप गाथा और क्या क्या उतार चढ़ाव आते