दिग्गी का आशीर्वाद, चाचा-भतीजे मैदान में

राजनीतिक हलचल-कांग्रेस की पहली सूची में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का दबदबा दिखाई दिया है. इस बार उनके बेटे जयवर्धन सिंह के साथ ही भाई लक्ष्मण सिंह को भी टिकट दिया गया है. जबकि ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ मध्यभारत की कई सीटों पर दिग्विजय सिंह का प्रभाव साफ नजर आया है. इससे एक बात साफ हो जाती है कि भले ही दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी के दौरों के समय नजरअंदाज किया गया हो लेकिन, टिकट वितरण में पार्टी उन्हें दरकिनार नहीं कर सकी.

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को इस बार गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, तो उनके बेटे को एक बार फिर राघोगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं, जबकि जयवर्धन सिंह ने 2013 के विधानसभा चुनाव में पचास हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार चाचा-भतीजे दोनों मैदान में होंगे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.