राजनीतिक हलचल-"साला बैठे ठाले टेन्सन दे गया" ये सुना ही हो गया,लेकिन यही बात सूबे की राजनीति के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं । जी हाँ, मुख्यमंत्री के साले संजय सिंह मसानी ने आज जीजा - जीजी का छोड़ साथ,थाम लिया कांग्रेस का हाथ । कल तक शिव के गुण गाने वाले और शिव की साधना में लीन संजय सिंह कमल-कमल गाते हुए नहीं थक रहे और आज कमल छोड़ कमलनाथ के साथ हो लिए ।
कांग्रेस ने संजय सिंह को अपने पाले में डालकर नहले पे दहला चल दिया है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू भाजपा के हुए तो उन्होंने मामा के साले को ही अपनी गोद में बिठा लिया । साला भी रहम नहीं खाया और जीजा पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा दिया यानी एक बार फिर मामा को भांजे का बढ़ता कद पसंद नहीं आया । आपको बता दें कि संजय सिंह मसानी शिवपुत्र कार्तिकेय सिंह के मामा हैं ।
कांग्रेस ने संजय सिंह को अपने पाले में डालकर नहले पे दहला चल दिया है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू भाजपा के हुए तो उन्होंने मामा के साले को ही अपनी गोद में बिठा लिया । साला भी रहम नहीं खाया और जीजा पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा दिया यानी एक बार फिर मामा को भांजे का बढ़ता कद पसंद नहीं आया । आपको बता दें कि संजय सिंह मसानी शिवपुत्र कार्तिकेय सिंह के मामा हैं ।
