राजनीतिक हलचल-2018 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दलों ने अपने अपने पत्ते खोल दिए, सबने नहले पे दहला चलने की कोशिश की है , कहीं खुशियाँ तो कहीं मायूसी छाई हुई है । सबसे ज्यादा मायूसी पोहरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता माने जाने वाले हरिवल्लभ शुक्ल और भाजपा के पूर्व विधायक और शिवपुरी की राजनीति के चाणक्य नरेंद्र बिरथरे के घरों में दिखाई दे रही है । दोनों ही दलों ने इस बार अपने इन नेताओं को घर बिठा दिया है लेकिन ये वो नेता हैं जो घर नहीं बैठ सकते । इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों ही अपने अपने दलों से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं, यदि ऐसा हुआ तो पोहरी सभी राजनीतिक पंडितों के गणित धरे के धरे रह जाएंगे और परिणाम चौंकाने वाले मिलने की संभावना है ।
पोहरी के दो पूर्व विधायक कर सकते हैं बगावत
0
Sunday, November 04, 2018
Tags
